अस्थाई ही स्थाई है ॥
जल की धारा जब हुई वाष्प में परिवर्तित
वाष्प ने जब किया अम्बर को मेघाच्छन्न,
मेघ ने जब किया जल वर्षण
तब समय ने कहा:
अस्थाई ही स्थाई है ॥
श्वास, प्रश्वास से थिरकी नासिका
हुआ आगमन जीवन का।
धड़कन बनी संगीत सृष्टि का;
पर, जब हुआ मृत्यु का आगमन,
तब समय ने कहा:
अस्थाई ही स्थाई है ॥
In English:
When the water droplets transformed into clouds and veiled
the sky,
When the clouds melted into the life giving rain and
showered on the earth;
Then, time said, impermanence is permanent.
When breath reverberated in the mortal form as portent of
life
When heart beats became the cosmic music of creation,
But, when death approached-
Then, time said, impermanence is permanent.
No comments:
Post a Comment