Friday, December 23, 2016

साँप (लघु कथा )


नीरू एक बूढा वनवासी था। वह अपनी कुटिया में अकेला रहता था। वह दिन भर कुटिया के चारों ओर बागवानी और खेतीबाड़ी कर अपने दिन सुखपूर्वक गुज़ार रहा था। कुछ जंगली मुर्गियाँ उसके खेत और बगीचे में दाने चुगने आती, तो नीरू ने उनके रहने के लिए दड़बा बना दिया था।
एक दिन नीरू खेत में काम कर रहा था। उसके खेत में एक साँप ने दो अंडे दिए हुए थे। अनजाने में नीरू की कुदाल लगकर साँप का एक अंडा फूट गया और तभी नीरू ने दुसरे अंडे को देखा। उसने जल्द ही उस अंडे को मिटटी और सूखे पत्तों से ढक दिया। हर दिन जब नीरू खेत में काम करने जाता तो वह उस जगह को ज़रूर देखता जहाँ उसने साँप के अंडे को रखा हुआ था और एक दिन उसने देखा कि अंडा फूट रहा था और उसमे से एक काले रंग का सँपोलिया निकला। नीरू ने उसे अंडे के छिलकों  समेत बाँस की टोकरी में रखा और ले जाकर बागीचे में उसके लिए बनाये खड्डे में  रख दिया।  फिर उसने खड्डे को पेड़ की सूखी टहनियों से ढक दिया।
नीरू रोज़ जंगली मुर्गियों द्धारा ठुकराए अण्डों को लाकर उस खड्डे  के सामने सँपोलीए के खाने के लिए रख देता और कुछ देर बाद वह जब लौटता तो उसके द्धारा रखे अंडे गायब होते। तब नीरू खेत में काम करने चला जाता। कुछ दिन बीत जाने पर सँपोलिया एक बड़ा साँप हो गया। नीरू अक्सर उसे खेत और बगीचे में रेंगते हुए पाता।
जाड़े के दिन थे। नीरू मूंह अँधेरे ही जागकर दांतुन करने के लिए बगीचे में लगे नीम के पेड़ की टहनी तोड़ने गया। अनजाने में उसका पाँव उस साँप पर पड़ गया जो नीम के पेड़ के नीचे था। साँप  ने जैसे ही नीरू पर पलट वार करने के लिए फन उठाया तभी नीरू ने अपना पाँव एक झटके से उठा लिया और कहा, 'माफ़ करना बेटा , गलती से पाँव तुझपर पड़ गया। आशा है मैंने तुम्हें चोट नहीं पहुँचाई। ' तब साँप ने नीरू से कहा, 'आपको मुझपर गुस्सा नहीं आया ? आप मुझे रोज़ खाना खिलाते हैं , फिर भी मैं जंगली मुर्गियों के अंडे और चूजों को खा जाता हूँ। मैंने यह भी देखा है कि आपने मुझे कई बार आपके बगीचे में घूमते नेवले और उनके बच्चों से कई बार आपने मुझे बचाया है। इन सबके बावजूद आपके पाँव लगने पर मैं आपको डसने आया , और आप मुझसे माफ़ी मांग रहे हैँ ?"
नीरू ने सांप  के प्रश्न का उत्तर इस प्रकार दिया , "बेटा, डरे तुम भी और मैं भी। मैं उस दिन भी डरा था, जब मेरे हाथों सांप का एक अंडा फूट गया था। मैं इसी लिए  डरा था कि मुझ से अनजाने में जीव हत्या हो गयी। इसलिए मैंने  दूसरे अंडे को सुरक्षित रख तुम्हे पैदा होने और जीवित रखने का प्रयत्न किया। तुम्हारी साँप की पाशविक प्रवृत्ति के कारण तुम खुद मुर्गियों के अंडों और चूजों को खाते थे, साथ ही तुमने मेरे खेत और फसल की भी कई बार रक्षा की।तुम्हारे कारण चूहे और और अन्य पतंगे खेत में नहीं घुसते थे।   मैंने  प्रयत्न किया कि नेवले या तुम या और कोई भी जीव आहत ना हो। मेरा पाँव जब तुमपर पड़ा तब मेरे मन में यही शंका थी कि कहीं मैंने कोई जीव हत्या तो नहीं की ! मेरा पाँव तुमपर पड़ने से डरे तुम भी। तुम्हारे पाश्विक  प्रवृत्ति के कारण तुम आहत होने  और अपने प्राण खोने का भय बदले की भावना में परिणत हुई , इसलिए तुम फुफ्कारकर मुझे  डसने के लिए बढे।  बेटा हमारे भय के कारण अलग थे। मैं संतुष्ट हूँ कि मेरे कारण तुम्हारी  कोई क्षति नहीं हुई । " नीरू का उत्तर सुन साँप  जंगल की ओर चला गया।



The Snake (Short Story)
Niru was an old man who was a forest dweller. He lived in a hut all by himself. Throughout the day, he would work in the garden and crop fields close to his hut. He enjoyed a quiet and peaceful life.  Few hens and fowls from the forest used to come to his garden and field to peck on the seeds and grain. Niru built an open pen for them close to the hut.
A snake had laid two eggs in Niru’s and Niru was not aware of it. One day, while he was working in the field with his spade, he accidentally broke one of the two eggs. Crestfallen Niru covered the unbroken egg with loose earth and dry leaves. Henceforth, everyday, he would check on the egg before he would begin working in the field. One day, while checking on the egg, he found the egg shell crack and a black neonate hatch. Niru picked it up, placed it in a wicker basket and covered it with earth and dry leaves. He took it to the garden and placed it inside a hole he had dug for it. He then covered the home with dry twigs. Every day, he would collected few eggs discarded by the hens and place them in front of the hole for the snakelet to feed on. After complete his daily chores at home, when he would return to check on the snakelet’s hole, he would find the eggs gone. Niru then would smile to himself and head towards the crop fields to tend to the crops. Within a few weeks, the snakelet grew up into a snake. Niru would often find him slithering in the garden and the field.
On a winter morning, Niru got up early, while it was still dark outside. He went into the garden to pick a Neem twig to brush his teeth and inadvertently stepped on the snake that lay coiled up beneath the Neem tree.  Just as the snake hissed and raised its hood to strike at Niru, the latter jumped up and pulled away his feet from the snake. He then exclaimed, ‘Forgive me son, I accidentally stepped on you, as I could not see you in the dark. Hope I have not hurt you.’ Then the snake asked Niru, ‘Are you not angry with me? You feed me daily, yet I eat away the eggs and chicks from the pen. I have often seen you protect me from the mongoose and its children living in your garden. In spite of all that you have done for me, I did not hesitate to strike at you when you unknowingly stepped on me; yet you are apologizing to me?’
Niru replied to the snake, ‘Son, both you and I were afraid. I was afraid, even on the day I accidentally broke one of the two snake eggs I found in the crop field. I was scared coz; I was the cause of the loss of a life. That is the reason why I had picked up the unbroken egg and tended to it. I tried my best to keep you alive and safe. It was your serpentine instinct that made you prey on the chicken and eggs from the pen. I cannot ignore the fact you protected my crop fields from vermin and pests. I protected you from the mongoose because I did not want any of the beings living in the garden hurt one another. When I accidentally stepped on you, I was afraid of hurting or killing any being by stepping on it. You too were afraid when I stepped on you. Your animal instinct was the root cause of your fear of getting hurt of losing your life, which made you vengeful. You their hissed up to strike me. Son, the reason of our fear was not the same. I am glad I have not been the cause of your hurt or loss of life. ‘The snake intently listened to Niru’s response and slithered away into the forest.


Sunday, December 18, 2016

देश



Inspired by the news: 3 soldiers killed in terrorist attack on Army convoy in J&K
https://goo.gl/YaYIkS-via inshorts


"जनाब, ज़रा  पीने का पानी मिलेगा, ज़ोरों की प्यास लगी है... "
सिपाही दर्शन,  देश की पश्चिमी सीमा की  एक चौकी पर अपने, साथी सिपाही लेख के साथ तैनात था।  वह गर्मी के दिनों की भरी दोपहरी में चौकी पर चौकसी कर रहा था.  उसने  तार के बाड़े के उस पार से एक बच्चे की धीमी सी पुकार सुनी। उस आवाज़ ने फिर से पुकारा : "जनाब, ज़रा  पीने का पानी मिलेगा, ज़ोरों की प्यास लगी है... " तार के उस पार दूर दूर तक फैला मैदान था, जिसमें उगी हुई लंबी घास के कारण दर्शन को पुकारने वाला दिखाई नहीं दिया। वह चौकन्ना हो गया।  उसे लगा कहीं यह दुश्मन की कोई चाल तो नहीं है ? उसने लेख से सजग रहने को कहकर खुद पुकारने वाले को देखने के लिए , हाथ में अपनी बन्दूक थामकर तार के बाड़े की ओर बढ़ा। तभी आठ नौ साल का एक दुबला सा लड़का घास की ओट से उठकर खड़ा हो गया। दर्शन के हाथ में बन्दूक देखकर वह घबरा गया और अपने दोनों हाथ अपने सिर पर रखकर उसने गिड़गिड़ाकर कहा : "जनाब , मैं अमन हूँ। आप मुझपर गोली मत चलाना !" कहकर वह रोने लगा। दर्शन को उस बच्चे पर विश्वास नहीं हुआ ; क्योंकि ऐसे कई वारदात हुए थे जिसमें दुश्मनों ने घुसपैठ करने के लिए   गाँव वालों का सहारा लिया था। उसने लड़के पर बन्दूक तानकर कहा, "मैं तुझपर कैसे भरोसा करूँ कि तू अकेला है और तेरे साथ तेरे  देश का कोई सिपाही नहीं है ?" दर्शन की कड़कती आवाज़ से घबराकर अमन घुटनों के बल ज़मीन पर बैठ गया और उसने सिसकते हुए कहा, "जनाब, यह तुम्हारा देश क्या होता है ? मैं दूर गाँव से आया हूँ अपनी गाय और बकरी के लिए घास काटकर ले जाने। रुब्बा चाचा ने कहा था कि तार के बाड़े से दूर रहना, पर अच्छी घास ढूंढते मैं यहाँ कैसे पहुंचा, मुझे खुद नहीं मालूम! इस चिलचिलाती धुप में मुझे जोरों की प्यास लगी। कहीं पर भी पानी नहीं मिला, तभी आप मुझे नज़र आए..." कहकर अमन रोने लगा। दर्शन ने सिसकते हुए बच्चे को घूरते हुए कहा, "मुझे तुझपर भरोसा नहीं है। तू चिल्लाकर अपने बाप की कसम खा, कि तू सच बोल रहा है। " अमन ने रोते हुए कहा , "मेरे अब्बू और अम्मी , दोनों ही नहीं रहे। ..", "तो अपने चाचू की कसम खा, चिल्लाकर !" दर्शन ने गुस्से में  कहा।  अमन ने दर्शन का कहना माना और सिसकते हुए गिड़गिड़ाया , "जनाब , अब तो पानी पिला दो , बहुत प्यास लगी है। "
दर्शन ने लेख को पुकारा और उसे पानी लेकर आने को कहा।  जब लेख पानी लेकर आया तो दर्शन ने पानी की बोतल अमन को थमा दी। दोनों सिपाही हैरान होकर उस बच्चे को देखते रहे, जिसने पूरी बोतल का पानी एक घूँट में पी लिया। अमन ने खाली बोतल दर्शन को लौटाते हुए कहा , "जनाब , आपका  बहुत शुक्रिया, मुझे पानी ना मिलता तो मैं शायद घर नहीं लौट पाता। आपने तो मेरी जान बचा ली !" उसकी आँखों में ख़ुशी के आँसू छलक पड़े। उसे रोते देख दर्शन ने उससे उसके घर के बारे में पूछा तो अमन ने बताया कि , जब  वह दो साल का था तो उसके अम्मी और अब्बू गुज़र गए। उसके चाचा उसकी देखभाल करने लगे। उसके चाचा चरवाहे हैं और कुछ हफ़्तों से अमन अपने चाचा के साथ पास के गाँव में आकर रुका है अपने मवेशियों को चराने के लिए। अमन और उसका परिवार इस इलाके में नए थे और अमन को इस जगह की जानकारी नहीं थी। लेख ने अपनी जेब से एक मूंगफलियों का पैकेट निकाला और अमन को देते होये कहा , "ले खा ले , भूख तो लगी होगी। अब सावधानी से घर लौट जाना। "
अगले दिन दर्शन और लेख ने अमन को उनकी ओर आते हुए देखा। वह अपने हाथ में एक कपड़े की पोटली को लहराते हुए उनकी तरफ आ रहा था। दर्शन ने कांटे के बाड़े पास जाकर अमन को वापस जाने का इशारा किया ;पर अमन दौड़कर बाड़े के पास आ गया। अमन ने कपड़े की पोंटली दर्शन की ओर बढ़ाते हुए कहा , "जनाब, इसमें चटनी और रोटी है। चची ने दी है दोपहर के खाने के लिए। मैं यह आपके लिए लाया हूँ।" दर्शन ने लेने से मना किया और उसने से कहा , "अमन, यह और हमारे देश की सरहद है। अगर तुम्हे किसीने यहाँ देख लिया तो तुम्हारी जान खतरे में पड़ सकती है। तुम्हें यहाँ नहीं आना चाहिए। "
अमन ने मायूस होकर , कहा "जनाब, कँटीले बाड़े के दोनों तरफ तो एक जैसी ज़मीन पेड़ पौधे और लोग हैं , तो यह दो अलग देश कैसे हैँ ? आपने तो  मेरी जान बचाई तो, जनाब , मैं आज शुक्रियादा करने आया हूँ।" कहते हुए उसने  खाने की पोंटली को दर्शन की तरफ बढ़ाई  । तभी दूर से बन्दूक चलने की आवाज़ आयी और एक गोली हवा को चीरती हुई  अमन को आ लगी। अमन ने एक हिचकी ली और वहीँ पर ढेर हो गया। दर्शन कुछ कर पाता उससे पहले काँटे के बाड़े के उस पर से गोलियों के चलने की आवाज़ आयी और दर्शन कूदकर लेख के पास चौकी की दीवार के पीछे पहुंच गया । उसने देखा लेख वायरलेस पर उनके अफसर को सारी  जानकारी दे रहा था। लेख ने अफसर से अपनी बात पूरी कर दर्शन से कहा , "दुश्मनों की चौकी से हमपर वार हुआ है। उन्होंने अमन को देखा था। आज इसलिए उन्होंने हमपर हमला किया है। कुछ ही देर में छावनी से एक टुकड़ी यहाँ आ रही, हमारी मदद करने। "
टुकड़ी आयी सरहद के दोनों तरफ से काफी गोली बारी हुई और दोनों ने ही अपने कुछ बहादुर सिपाही खोये। दो तीन दिन में जब गोली बारी खत्म हुई तो दर्शन और लेख को अपने कुछ साथियों के साथ छावनी लौटने का हुक्म आया।
जब दर्शन और लेख छावनी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके कुछ साथी जब यहाँ से दूसरी छावनी जा रहे थे तब आतंकियों ने उनपर हमला किया। आतंकियों के अनुसार अमन एक घुसपैठिया था, जिसको उन्होंने मार गिराया।  घुसपैठ करने की कोशिश हमारे साथियों ने अमन के सहारे की , इसी का बदला लेने के लिए आतंकियों  ने दर्शन और लेख के साथियों पर हमला किया था। यह सुनकर दर्शन को  अमन का आंसुओं से भीग चेहरा नज़र आया , " जनाब , मैं आज शुक्रियादा करने आया हूँ... "


Life